भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छे दिन / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अच्छे दिन
फिर आयेंगे
सबको दुलरायेंगे
पहले खेतों की
करनी है
अच्छी तरह जुताई
अच्छे बीजों की
फिर करनी
अच्छी तरह बुवाई
और समय पर
करो निराई
अँखुए लहरायेंगे
भोजन ,पानी
इन्हें समय पर
देते रहना भाई
पवन सलोनी
इन्हें जगाकर
भर देगी अँगड़ाई
शीश उठाये
ऊपर को ये
आँगन महकायेंगे
ताल,कुएँ जल
भरे मिलेंगे
नदिया उफनायेगी
गीत-गीत में
सदा सुहागिन
धुन मंगल गायेंगी
वनपाँखी भी
सात सुरों में
फिर बीन बजायेंगे