भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजीब किस्म का अहसास दे गया मुझको / ज्ञान प्रकाश विवेक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
अजीब किस्म का अहसास दे गया मुझको
वो खेल-खेल में बनवास दे गया मुझको

लगा के माथे पे मेरे वो रोशनी का तिलक
कि दिन निकलने का विश्वास दे गया मुझको

बुलाने आया था मुझको जो भोज की ख़ातिर
अजीब शख़्स था उपवास दे गया मुझको

वो आसमान का कोई डकैत बादल था
जो अश्क ले के मेरी प्यास दे गया मुझको

पराई चिठ्ठी थमाकर किसी की हाथों में
वो भोला डाकिया कुछ आस दे गया मुझको