भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अणूँती ही करड़ी है / कन्हैया लाल सेठिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अणूँती ही करड़ी है
मूँजी दिन री चिमठी,
फिरबो करसी रोज
सूरज री म्हौर
हाथ में लियाँ,
पण खरचीजै कोनी,
सिंझ्या पड़ै’र
खूंजियै में घाल लै!