भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदना सा वजूद है मिरा, सोचो तो / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
अदना सा वजूद है मिरा, सोचो तो
पानी का हूँ सिर्फ, बुलबुला, सोचो तो
हल्की सी हवा मुझको मिटाने को है
और उस पे हूँ मैं भी तो हवा सोचो तो।