भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदब को जिंस-ए-बाज़ारी न करना / दिलावर 'फ़िगार'
Kavita Kosh से
अदब को जिंस-ए-बाज़ारी न करना
ग़ज़ल के साथ बद-कारी न करना
सिवा-ए-जाँ यहाँ हर शय गिराँ है
कराची में ख़रीदारी न करना
जो हल्दी से मोहब्बत है तो यारो
किसी चूहे को पंसारी न करना
फ़कत क़ौव्वाल समझे इस का मतलब
ग़ज़ल को इतना मेयारी न करना
जो अख़्तर हैं यहाँ उन में ख़ुदा-या
किसी को अख़्तर अंसारी न करना
ग़ज़ल पढ़ना जो मुँह में पान रख कर
मेरे कपड़ो पे गुल-कारी न करना