भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदरक का स्वाद / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
स्वाद अगर बंदर मामा को,
अदरक का लग जाता।
हाल बन्दरिया मामी का तो,
बहुत बुरा हो जाता।
अदरक वाली चाय बेचारी,
से दिन भर बनवाते।
हुक्म अदूली करती तो,
उस पर हंटर बरसाते।