Last modified on 21 अगस्त 2020, at 21:42

अदरक का स्वाद / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

स्वाद अगर बंदर मामा को,
अदरक का लग जाता।
हाल बन्दरिया मामी का तो,
बहुत बुरा हो जाता।

अदरक वाली चाय बेचारी,
से दिन भर बनवाते।
हुक्म अदूली करती तो,
उस पर हंटर बरसाते।