भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदोल्फ़ो बाएज़ बोने के लिए समाधि-लेख / अरनेस्तो कार्देनाल
Kavita Kosh से
उन्होंने तुम्हें मार दिया । कभी नहीं बताया
तुम्हें कहाँ दफ़्न किया उन्होंने ।
तब से ख़ुद हमारा देश तुम्हारी क़ब्र है । या, कहा जाए,
जहाँ भी तुम्हें दफ़्न नहीं किया गया,
तुम फिर से उठ खड़े होते हो ।
उनका ख़याल था उन्होंने तुम्हें "फ़ायर" के आदेश पर मार दिया था !
उनका ख़याल था कि उन्होंने तुम्हें दफ़्न कर दिया था । जबकि :
जो उन्होंने दफ़्नाया था वह दरअसल एक बीज था ।