भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनकही बातों को कहने से मिलेगा भी क्या / प्रेमचंद सहजवाला
Kavita Kosh से
अनकही बातों को कहने से मिलेगा भी क्या
मेरा महबूब तो पत्थर है सुनेगा भी क्या
किसलिए करते हो तामीर हवाओं में महल
कोई ताहश्र ज़माने में रहेगा भी क्या
गम की रूदाद मेरे चेहरे पे लिखी तो है
लेकिन अफ़सोस कोई इस को पढ़ेगा भी क्या
मेरे टूटे हुए दिल में न बना घर अपना
कोई उजड़ी हुई बस्ती में रहेगा भी क्या