भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनशन / शंकरानंद
Kavita Kosh से
घेरे के अन्दर सरकार अपने काम में लगी है ऑफ़िस में
बाहर चबूतरे पर भूख हड़ताल कर रहे हैं लोग
अनशन का आज सातवाँ दिन है
अधिकारी सामने से गुज़रते हैं और बगलें नहीं झाँकतें
सारे हुक़्मरान का रास्ता इधर से ही है
लेकिन कोई बात करने नहीं आया अब तक
लोग नारा लगाते हैं भाषण देते हैं
दुहराते हैं अपनी माँग और अन्धेरा होने पर
मोमबत्ती जलाते हैं और बैठ कर गुज़ारते हैं रात खुले में
इनमें कुछ की हालत गम्भीर है अब
अनशन का आज सातवाँ दिन है और
कोई मिलने भी नहीं आया है अब तक
घेरे के अन्दर सरकार अपने काम में लगी है ।