भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनीस टांडवी की याद में

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

17 जनवरी 2018 को घंटाघर चौक, लखनऊ में मशहूर लघुकथाकार, शायर अनीस टांडवी की याद में कविता कोश के सौजन्य से एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ हास्य कवि भोलानाथ 'अधीर' जी ने की। बतौर अतिथि डॉ. अजय प्रसून एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राहुल शिवाय भी उपस्थित रहे। गोष्ठी की शुरुआत करते हुए राहुल शिवाय ने माँ शारदे की वंदना करते हुए कहा:

ज्ञान दीप माँ! मन में भरकर
ज्योतिर्मय सारा जग कर दो

वरिष्ठ गीतकार डॉ. अजय प्रसून ने अपनी पंक्तियों:

ये ग़ज़ल यूँ ही कह नहीं दी है
बस्ती-बस्ती की खाक छानी है

सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसी श्रृंखला की आगे बढ़ाते हुए भोलानाथ 'अधीर' ने

मेरा दामन भिगोता है कभी-कभी कोई
लिपट कर मुझसे रोता है कभी-कभी कोई

सुनाकर महफ़िल में फिर से जान फूंक दी

जाने क्यूँ हद से गुज़र जाते है
मार देते है या फिर मर जाते है

इन पंक्तियों से मंजुल मंज़र लखनवी ने वर्तमान परिवेश पर अपना चिंतन व्यक्त किया। इसके बाद संतोष सिंह ने गीत-ग़ज़ल को अपने तरीके से परिभाषित करते हुए कहा:

मायूसी से मन बहलाना
ही है गीत-ग़ज़ल हो जाना

फिर के. के.सिंह 'मयंक' ने मुफलिसी को अपने शेर पिरोते हुए कहा:

मज़दूर है हम हमको जब नीद सतायेगी
अख़बार बिछा लेंगे फुटपाथ पे सो लेंगे

संचालक की भूमिका निभा रहे मशहूर शायर शाहबाज़ तालिब ने अपने अंदाज़ को दुहराते हुए

दोनों में कोई एक भी पागल नहीं हुआ
यानी हमारा इश्क़ मुकम्मल नहीं हुआ

के साथ ढेरो तालियां बटोरी। युवा शायर और कार्यक्रम के संयोजक अमन चाँदपुरी ने अपने उस्ताद अनीस साहब को समर्पित करते हुए कुछ ग़ज़लें और दोहे पढ़े।हर्षित 'अजीज', प्रभात मिश्र, निर्भय, विपिन मलीहाबादी, वत्सल कुमार, बलराम यादव, फैज अहमद, ऋषभ शुक्ल, अनुज अब्र, मो. गुफरान सिद्दीकी, अमीर फैसल, सुशांत मिश्र के साथ सनी गुप्ता'मदन' ने भी अपनी कवितायें पढ़ीं।

Anees-tandavi-ki-yaad-mein-17Jan2018.jpg

कार्यक्रम की अन्य तस्वीरें फ़ेसबुक पर देखें