भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अन्तिम नमस्कार / मलय
Kavita Kosh से
समाहित तरलता लिए हुए
रुकता नहीं हठ में
पानी की तरह
आजू-बाजू के
पत्थरों से पिसकर
बोलती-बहती धार हो जाता हूँ
तारों की टिमकती हठ को
कोई रात
रोक नहीं पाती है
गति का गरिमामय सार
अपने उजागर होने के
प्रकाश में
किनारे पर
अपनी परछाईं में
बँधे हुए लोगों से
कहता हूँ
अन्तिम नमस्कार ।