अपना ख़याल रखना, सिपाही ! / यित्झाक लाओर
सिपाही ! मरना मत, रेडियोफ़ोन थामे रहो
अपना हेलमेट, जैकेट पहने रहो, घेर लो
गाँव को मगरमच्छ भरी खन्दक से,
मार दो भूख से अगर ज़रूरी हो
माँ के भेजे हुए पकवान खाओ,
सही निशाना लगाओ,
अपनी बन्दूक को साफ़ रखो,
ख़याल रखो, बख़्तरबन्द जीप, बुलडोज़र और ज़मीन का,
यह एक दिन तुम्हारी होगी, नन्हे डेविड !
प्यारे लल्ला ! मरो मत, मेहरबानी करके ।
किसान गोलिएथ पर नज़र रखो,
वह स्थानीय बाज़ार में
कद्दू बेचने की कोशिश कर रहा है,
वह अपने पोते के लिए
तोहफ़ा ख़रीदने का षड़यन्त्र कर रहा है ।
राक्षस हमान को मिटा दो,
जिसकी खाँसी का तुमने इलाज नहीं होने दिया ।
उसकी प्रसव-पीड़ा की सच्चाई की जाँच करके
इवा ब्राउन के ख़ून का नामो निशान मिटा दो ।
उसकी चीख़ को ख़ामोश कर दो,
हर प्रसूतिगृह को ऐसा ही होना चाहिए ।
ऐसे मानवीय मूल्य सहेजना आसान नहीं है
मजबूत बनो, ख़याल रखो, अपने कृत्य भूल जाओ,
भूलना भूल जाओ ।
तुम्हारी उम्र दराज हो, तुम्हारे बच्चों की उम्र दराज हो
कि एक दिन वे तुम्हारे कृत्यों के बारे में सुनें
और डर कर
अपने कानों में उँगलियाँ ठूँस कर चीख़ें ।
और तुम्हारे बेटे-बेटियों की चीख़ें फिर कभी नहीं रुकेंगी ।
मजबूत बनो प्यारे डेविड,
लम्बी उम्र पाओ
कि अपने बच्चों की आँखें देख सको
भले ही वे तुमसे दूर भागें
अपने साथियों का साथ मत छोड़ना,
जब तुम्हारे बच्चे तुम्हें छोड़ जाएँ
तो वे तुम्हारे साथ रहें
अपना ख़याल रखना, प्यारे सिपाही !