अपनी धरती के बारे में
कहना चाहा बहुत, नहीं कुछ भी कह पाया,
भरी खुरजियाँ संग लिए हूँ
हाय मुसीबत, मैं तो उनको खोल न पाया !
अपनी भाषा में दुनिया का
गाना चाहा गीत, मगर मैं गा न पाया,
लादे हूँ, सन्दूक पीठ पर
हाय मुसीबत, ताला पर न खुला खुलाया !
रूसी भाषा से अनुवाद : मदनलाल मधु