भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी बेटी के लिए / डेविड इग्नटाओ / सरबजीत गर्चा
Kavita Kosh से
जब मैं मर जाऊँ तुम एक तारा चुन लेना
और देना उसे मेरा नाम
ताकि तुम्हें मालूम हो जाए
कि मैंने तुम्हें छोड़ा नहीं है
न ही तुम्हें भुलाया है
तुम ऐसा ही तारा थीं मेरे लिए
मैं रहा तुम्हारे पीछे-पीछे
तुम्हारे जन्म और बचपन से गुज़रते हुए
अपने हाथ में तुम्हारा हाथ थामे हुए
जब मैं मर जाऊं
तुम एक तारा चुन लेना और देना उसे
मेरा नाम ताकि मैं तुम पर
न्योछावर कर सकूं अपनी चमक जब तक कि
तुम अन्धेरे और ख़ामोशी में आकर
निभाने न लगो मेरा साथ
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : सरबजीत गर्चा