भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी ही ठठरी में सूखे हैं / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
लम्ब पर लम्ब
खड़े कर दिए
हमने
पेट पर
लकीरों के,
यश की शहतीरों के,
फिर भी हम
बेघर और भूखे हैं
अपनी ही ठठरी में
सूखे हैं।
रचनाकाल: ३१-११-१९७१