अपने दोस्तों के बीच ईश्वर-2 / पवन करण
चलो यार, अब मुझे ऐसे गुस्से में मत देखो
मेरा पैग बनाओ, फिर मुझे मारो-पीटो
जो चाहे करो तुम्हारी मर्जी, ईश्वर के लिये
दोस्तों के हाथों पिटने से अच्छा कुछ
हो नहीं सकता, पुजते-पुजते थक गया हूँ
अरे अब तुम्हारे बीच आया हूँ तो क्या
ईश्वर की तरह आऊँगा, दोस्त हूँ
और फिर मेरा ईश्वर की तरह
आने का फायदा क्या
जब मेरे हाथ मैं तो कुछ नहीं, वहां से,
जहाँ रहने लगा हूँ मैं मुझे कुछ भी लाने की
इजाजत नहीं, वह जो वहाँ है सब वहीं
रहता है, हिलता-डुलता नहीं, मैं भी
मैं इधर-उधर होउंगा तो मुझे और मजबूती से
गाड़ दिया जायेगा ज़मीन में, सिर पर तान
दिया जाएगा मेरे और भी बड़ा छत्तर
हाथों में थमा दिये जायेंगे और भी
बड़े-बड़े हथियार, सब बेकार
यह भी हो सकता है मेरे वहाँ से
कुछ ले आने की सजा भुगते कोई और
और मैं किसी से कह भी न पाऊँ
कि यह तो किया धरा मेरा, कोई मानेगा भी नहीं
मैं वहाँ से ले जा सकता कुछ कहीं और
पत्थर में रहते-रहते मैं भी पत्थर हो गया हूँ
पत्थर की आँख, पत्थर के कान
पत्थर की जीभ और पत्थर के हाथ
पत्थर का ईश्वर या तुम मुझे ईश्वर एक पत्थर
या बस पत्थर कह सकते हो
पत्थर कहा भी जाता रहा हूँ
मैं हँसता हूँ भीड़ ने मुझे लेकर कैसे-कैसे
भ्रम पाल रखे हैं, मैं सब कर सकता हूँ
मैं ही सब करता हूँ, संसार में जो कुछ भी
चल रहा है उस में मेरा ही हाथ है
सुख-दुख के पीछे मैं ही हूँ, मैं देने पर
उतर आऊँ तो किसी की दुनिया बदल दूँ,
तुम देखो, ईश्वर होने के बाद भी तुमको
एक बोतल दारू तो पिला नहीं सकता
दुनिया की क़िस्मत क्या ख़ाक बदलूँगा
अच्छा, मैं तुमसे झूठ बोल रहा हूँ, चलो
सब मिलकर तलाशी लो और मेरी जेब से
एक पैसा तो निकालकर दिखाओ
ऐसा भी नहीं कि मैं यहाँ आने से पहले
सब कुछ वहाँ रख आया होऊँ
वहाँ सब मेरे नाम पर ज़रूर है, मगर
मेरे लिए कुछ भी नहीं, वहाँ न मेरी
अलमारी जिसमें लगा देता होऊँ ताला
न हीं किसी बैंक में मेरे दस्तख़त से
चलने वाला कोई खाता, ऐसा मैं ईश्वर
झूठ बोलते हैं जो यह कहते हैं ईश्वर
सबसे शक्तिशाली है, सबसे धनवान है
सबसे दयालु है, सबसे बड़ा दाता है
मेरे शक्तिवान होने की पोल तो यह है-
हवा से मेरी धोती की गाँठ खुल जाये
तो मैं ख़ुद नहीं बाँध सकता उसे भी
धनवान होना तो मेरा तुम देख ही रहे हो
बिना शक्ति और धन के काहे की दया
और काहे का दान, सच कहूँ तो किसी
ईश्वर के पास यह दोनों नहीं,
सब के सब मेरे जैसे हैं, फटीचर
क़िस्मत वाले हो तुम तीनों जो मेरी तरह
ईश्वर नहीं हुए, मेरी जगह तुम में से कोई
ईश्वर हो गया होता, मेरी तरह रो रहा होता
ईश्वर होने से बुरा कुछ हो नहीं सकता
ईश्वर होने से बड़ा कोई अपराध नहीं