भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने साये से जो डर जाऊँगी मैं / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
अपने साये से जो डर जाऊँगी मैं
तेरी यादों से गुजर जाऊँगी मैं
कोई अरमान सिर उठाये अगर
उसकी आहट से ही मर जाऊँगी मैं
मेरे वादे पर तू यक़ीन तो कर
सोच मत ये कि मुकर जाऊँगी मैं
तेरी यादों का बना गुलदस्ता
तेरी राहों में बिखर जाऊँगी मैं
तेरे एहसास की खुशबू जो मिले
साँस बन तेरी सँवर जाऊँगी मैं
यूँ तो जाना है बहुत दूर मगर
तू जो आये तो ठहर जाऊँगी मैं
तूने तो साथ मेरा छोड़ दिया
ये बता दे कि किधर जाऊँगी मैं