Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:34

अपने ही आंसुओं से करो अब लबों को तर / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
अपने ही आंसुओं से करो अब लबों को तर
धरती की प्यास बुझ न सकेगी सहाब से

सारी दुआएं हो गई लगती हैं बेअसर
अपने ही आंसुओं से करो अब लबों को तर
सू-ए-फ़लक भी देखिये तो किस उमीद पर

क्या तिश्नगी बुझी भी कभी है सराब से

अपने ही आंसुओं से करो अब लबों को तर
धरती की प्यास बुझ न सकेगी सहाब से।