भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपराध / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक कविता
अपने बनने के दौरान
कई अलिखित शब्दों की भयावह चुप्पी की गवाह थी

उसकी हर पंक्ति में
समानांतर विचारों की हत्या
देखी जा सकती थी

जहाँ कविता का मर्म छुपा हुआ था
वहाँ निषिद्ध अर्थों की क़ब्र थी
जिसके शिलालेख पर कुछ लिखकर मिटा दिया गया था

एक कविता
शुरु से अंत तक
कुछ अनिवार्य क्रूरताओं को बरतते हुए तैयार हुई थी ।