भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अफनी शकूर : माँ की ममता / नायरा वहीद / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ममता । एक कविता है ।

एक मुखर ।
भयानक ।
कठिन ।
चकाचौंध करती कविता ।

जब तुम उसे अपने शरीर में उड़ेलती हो ।
वह एक कविता होती है ।
जब तुम धोती हो उसका नया बदन । रसोई के बेसिन में।
वह एक कविता होती है ।

जब तुम यह नापती हो कि तुम्हारे घर से सभी सड़कें
कितनी दूर हैं ।

कि उसे अपनी सबसे अच्छी दोस्त के घर पहुँचने में और वहाँ से
ज़िन्दा वापिस लौटने में
कितना समय लगेगा ।

यह एक रणनीतिक कविता है ।
दिशासूचक । स्वतन्त्र विचारों वाली रूढ़िहीन कविता
वास्तुकला से जुड़ी एक कविता । एक सजग शिल्प ।
एक युद्ध नायक की कविता ।