भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अफ़सोस. हम इतने अच्छे आविष्कार थे / येहूदा आमिखाई / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्होंने काटकर अलग कर दी
मेरे कुल्हों से तुम्हारी जाँघें ।
जहाँ तक मेरा सवाल है
वे सभी सर्जन हैं । सबके सब ।

पुर्ज़े खोलकर उन्होंने अलग कर दिया
एक से दूसरे को ।
जहाँ तक मेरा सवाल है
वे सब इँजीनियर थे । सबके सब ।

अफ़सोस, हम इतने अच्छे
और प्यारे आविष्कार थे ।
एक पति और पत्नी से बना एक हवाई जहाज़
डैनों वगैरह के साथ बिल्कुल साबुत ।
हम धरती से कुछ ऊपर घूमा किए थे ।

हम थोड़ा उड़ते भी रहे ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद  : उज्ज्वल भट्टाचार्य