भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब-उम्र / निवेदिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब जो आई है वो
साथ लाई है हर मौसम का रंग
ये मौसम है नर्म पत्तों का
ये मौसम है सुर्ख़ गुलाबों का
खिले हैं प्यार के हज़ार रंग
यह इक रंग ऐसा है जो हर रंग पर पड़े है भारी
देखो उम्र के चेहरे पर फैली है लाली