Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 12:25

अब तुमसे क्या मिले / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

अब
तुम से क्या मिलें?
बातें सुषुप्ति की-
याद नहीं,
जाग्रति की क्या कहें
सपनों तक
फैल गईं
दफ्तर की फाइलें।