यह घर, यह देहरी, यह द्वार
अब तुम्हारा है!
यह स्वस्तिक, यह बंदनवार
अब तुम्हारा है!
यह उजली धूप
सुघर रंगों की
रांगोली
घोली तुमने आकर
अक्षत, कुंकुम
रोली
यह महका-महका-सा प्यार
अब तुम्हारा है!
भावों का यह उठता ज्वार
अब तुम्हारा है!
यह आधी रात
भरे-आंगन
महकी बेला
ओस में नहाती-सी
यह मधुवती
वेला
वेणी में गुथा हुआ हार
अब तुम्हारा है!
मौन किन्तु मुखर हर सिंगार
अब तुम्हारा है!