भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब दिन शाला चलने के / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अब दिन शाला चलने के...
बीते दिन लड़ने-भिड़ने के,
अब आए दिन पढ़ने के।
छोड़ो अब तो गुड्डा-गुड़िया,
अब दिन कलम पकड़ने के।
घर में रहकर रोने-धोने,
अब दिन गए मचलने के।
कलम-किताबें बस्ता लेकर,
अब दिन शाला चलने के।