भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी सुबह के चार बजे / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्मी के दिन -
अभी सुबह के चार बजे हैं

सुनी गुटर-गूँ
हाँ, कपोत का जोड़ा जागा
उधर घाट पर
मछुआरों का हाँका लागा

हुईं आहटें -
माँ ने खोले – द्वार बजे हैं

सुनो, पड़ोसी गायक ने
आलाप लिया है
संगत में साधू ने
मंतर-जाप किया है

हिरदय भीतर
वंशी और सितार बजे हैं

बेला की है महक आई
खिड़की से अंदर
एक-एककर उमग रहे
कविता के आखर

कुछ अनबूझे
सुर साँसों के पार बजे हैं