भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमरीका शेर पढ़ने गए थे हमारे दोस्त / दिलावर 'फ़िगार'
Kavita Kosh से
अमरीका शेर पढ़ने गए थे हमारे दोस्त
ख़ुद दाद ले के आ गए सामान रह गया
दीवान-ए-'हाफ़िज़' इतना पढ़ा एक शख़्स ने
ख़ुद भी वो हो के हाफ़िज़-ए-दीवान रह गया
ख़ुश-क़िस्मती से हम हैं सवार उस जहाज़ पर
साहिल पे जिस जहाज़ का कप्तान रह गया
हर शख़्स पर है कुफ़्र का फ़तवा लगा हुआ
यूँ है तो एक मैं ही मुसलमान रह गया