भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमीर कलोनियों में / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
अमीर कालोनियों में
बच्चे सड़कों पर
गेंद बल्ला नहीं खेलते
औरतें घरों की छतों पर
कपडे नहीं सुखातीं
नहीं खरीदतीं रेहड़ी वाले से सब्ज़ी
करती नहीं चीजों के मोल भाव
अमीर कालोनियों में
दीवारों से
शोर बाहर नहीं आता
कहीं कोई हँसी
न रोने की आवाज़ सुनती है
किसी के लड़ने, झगड़ने का
पता नहीं चलता कुछ भी
कंक्रीट की दीवारें
सब कुछ अपने भीतर
जज़्ब कर लेती हैं
अमीर कालोनियों में लोग
सीले ठन्डे कमरों में
रहने के आदी होते हैं
वह टूटते हैं
पहले दुनिया से
फिर परिवार से
फिर बच्चों से
और आखिर अपने आप से भी
टूट जाते हैं लोग
टूट जाते हैं
और ख़ुद को
दीवारों के भीतर
कैद कर लेते हैं
अमीर कालोनियाँ
धीरे-धीरे
कंकरीट के जंगलों में
परवर्तित हो रही हैं।