भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अर्थान्विति / शशिप्रकाश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हक़ अदा करना था ज़िन्दगी का
सो कविता से अलग होना हुआ
अप्रत्याशित,
फिर-फिर मिलने के लिए I

छाती पर लदा हुआ
घुटन और पराजय का बोझ
एक सड़े हुए काठ के कुन्दे की तरह I

उसे उतार फेंकने की जद्दोज़हद
ले गई लोगों तक
जो बोझ ढोते थे जीने की तरह I

वहाँ कविता थी जो ख़ुद
ज़िन्दगी का हक़ अदा कर रही थी I