भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलगनी पर सूखते कपड़े / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम नहीं हो
सिर्फ ये हैं -
अलगनी पर सूखते कपड़े
 
रात-भर पहने हुए
ये सुबह धोये गये
लग रहे हैं
रौशनी के पंख-से ये नये
 
कुछ मुलायम
रेशमी हैं
कुछ बहुत अकड़े
 
मैं हवा के द्वीप पर
बैठा हुआ हूँ
कभी सूरज हूँ
कभी कड़वा धुआँ हूँ
 
दिन
अकेला है
उसी से हो रहे झगड़े