भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलग होना चाहती हो / मनोज झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अलग होना चाहती हो
क्यों मेरा दिल तोड़कर?
छोड़ तो दोगे, मैं समझा-
क्या मिलेगा छोड़कर।

माफ कर देना मुझे
यदि हो गई गलती कोई,
मिलके मुसका दो ज़रा-
पर यूँ न जा मुँह मोड़कर।

मैं रहूँ या ना रहूँ-
मेरा प्यार बस जिंदा रहे।
मैं पराया हो भी जाऊँ-
फिर भी तू अपना कहे।

तोड़कर जो दर्द दे-
तारीफ उसकी क्या करूँ,
काबिले तारीफ गम दी
तूने तो दिल जोड़कर।

लाख तोड़ोगे न टूटेगा कभी
ये दिल मेरा,
एक गम क्या-
इसमें तो तेरे गम का है सागर भरा।

अभी तो जिंदा हूँ मैं,
भूलो-कि जब मैं मर सकूँ,
अभी मत भूलो मुझे-
तुझे क्या मिलेगा भूलकर।