अवधेश्वर अरुण / परिचय
डॉ अवधेश्वर अरुण
बिहार राज्य के वैशाली जिलान्तर्गत विठौली गाँव में सन 1938 में आश्विन शुक्ल नवमी के दिन जन्म पिता स्वर्गीय यंत्री प्रसाद सिंह तथा माता स्वर्गीया दुर्गा देवी की तीसरी संतान
भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय से एमए (हिंदी), पीएचडी तथा डीलिट की उपाधियाँ
भाषा विज्ञान तथा आलोचना के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के विद्वान अपनी मातृभाषा बज्जिका में बज्जिका रामाएन के रचयिता
महाकवि, बज्जिका के वरिष्ठतम रचनाकार
भीमराव अम्बेदकर बिहार विशाव्दियालय के हिंदी विभाग से प्रोफेसर तथा अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय की अनेक शैक्षिक तथा प्रशासनिक समितियों के सदस्य तथा विश्विद्यालय छात्र कल्याण के अध्यक्ष, विश्वविद्यालय सिनेट तथा सिंडिकेट के माननीय सदस्य
भारत सरकार के रेल मंत्रालय तथा बिहार सरकार के विधि विभाग में हिंदी समितियों के सदस्य के रूप में हिंदी की विशिष्ट सेवा
साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित कवि, नाटककार, ललित निबंधकार तथा आलोचक कई प्राचीन रचनाकारों के ग्रंथों के उद्धारकर्ता
प्रमुख कृतियाँ – भाषा विज्ञान : (1) हिंदी भाषा का स्वरुप विकास (2) बज्जिका और हिंदी का तुलनात्मक अध्ययन
आलोचना : (3) हिंदी का नया साहित्यशास्त्र (4) साहित्यशास्त्र के आधुनिक तत्व (5) स्वाधीन कलम नेपाली (6) कवि जानकी वल्लभ और राधा
काव्य : (7) बज्जिका रामाएन (8) गीत हनुमान (9) गीत शारदा
नाटक : (10) उर्वशी (11) जय वैशाली (12) संघर्ष की गोदी में
सम्पादन : (13) मगनी राम ग्रंथावली (14) ललित कुमार सिंह नटवर रचनावली
सम्पति निवास – पड़ाव पोखर रोड, गली नंबर 3, आमगोला, मुजफ्फरपुर (बिहार)