भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अशआर रंग रूप से महरूम क्या हुए / राज नारायन 'राज़'
Kavita Kosh से
अशआर रंग रूप से महरूम क्या हुए
अल्फ़ाज ने पहन लिए मानी नए नए
बूँदें पड़ी थीं छत पे कि सब लोग उठ गए
क़ुदरत के आदमी से अजब सिलसिले रहे
वो शख़्स क्या हुआ जो मुकाबिल था सोचिए
बस इतना कह के आईने ख़ामोश हो गए
इस आस पे कि ख़ुद से मुलाक़ात हो कभी
अपने ही दर पर आ ही दस्तक दिया किए
पत्ते उड़ा के ले गई अंधी हवा कहीं
अश्जार बे-लिबास ज़मीं में गड़े हुए
क्या बात थी की सारी फ़ज़ा बोलने लगी
कुछ बात थी कि देर तलक सोचते रहे
हर सनसनाती शय पे थी चादर धुएँ की ‘राज़’
आकाश में शफ़क़ थी न पानी पे दाएरे