Last modified on 22 जून 2016, at 21:19

असमर्थ रही भाषा / रश्मि भारद्वाज

नाम देना ज़रूरी था
ज़रूरी था तय कर देना एक पहचान
गढ़ लेना एक परिभाषा
लेकिन चीज़ें छूटती रहीं नामों की क़ैद से
असमर्थ रही भाषा
असीमित हो गए अर्थ

खुला आकाश नज़र आना बन्द हो गया
हरी धरती एक विशेषण ज़्यादा रह गई
केसरिया और लाल
सिर्फ़ रंग नहीं रहे
धर्म, सत्ता, शक्ति, प्रेम
हर किसी ने ख़ुद को ख़ारिज़ कर लिया
तय किए गए शब्दकोश से

अब जबकि इंसान भी थोड़े से कम इंसान रह गए हैं
और जानवर तब भी जानवर ही कहलाते हैं
हमें ज़रूरत है कुछ नए नामों की