भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असर-ए-याद / रमेश ऋतंभर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कोई कहीं दूर गहरी नींद में डूबा होता है
तब ठीक उसी वक़्त कोई उसे याद कर रहा होता है
जब कोई कहीं दूर भोजन के कौर निगल रहा होता है
तब ठीक उसी वक़्त कोई उसे याद कर रहा होता है
जब कोई कहीं दूर आइने में अपने को निहार रहा होता है
तब ठीक उसी वक़्त कोई उसे याद कर रहा होता है
किसी के अचानक सपने में आने, गले में कौर के अटकने
और शीशे के चटकने का कोई अर्थ होता है
किसी की याद यूँ ही बेअसर नहीं होती।