Last modified on 9 जनवरी 2011, at 23:29

असीम सौंदर्य की एक लहर / केदारनाथ अग्रवाल

असीम सौंदर्य की एक लहर,
नदी से नहीं-
समुद्र से नहीं-
देखते-ही-देखते
उमड़ी तुम्हारे शरीर से,
छापकर छा गई
फैल गई मुझ पर।