भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्पताल-2 / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

बीमारी
'स्टेज' बन गई है

और ऎन बीच में है

अभिनय
कर रहा है इलाज

इस तरह अहम भूमिका है
उसकी
इस नाटक में

'स्पॉट' ठीक उसके ऊपर
बाकी स्टेज
अंधेरे में

जहाँ
अगले सीन का सेट
तैयार हो रहा है
दर्शक
सिर्फ़ रोशनी
देख पा रहे हैं

जबकि 'बैकस्टेज' के सारे कार्यकर्ता
अंधेरे में
जुटे हैं
अब अगला सीन शुरू होगा
और
वहाँ रोशनी पड़ेगी

तब
कहीं जाकर पता चलेगा
कि अगला सीन
क्लाइमेक्स का
कैसा होगा!