भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्पताल का कमरा / लैंग्स्टन ह्यूज़ / मणिमोहन मेहता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी ख़ामोशी है
यहाँ
इस बीमार कमरे में

जहाँ बिस्तर पर
एक ख़ामोश स्त्री
लेटी हुई है

जीवन और मृत्यु नामक
दो
प्रेमियों के बीच


और तीनों के ऊपर
पड़ी हुई है
दर्द की एक चादर।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन