भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अस्मिता का प्रश्न / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'
Kavita Kosh से
प्राण पण से युद्ध कर।
क्रांति मत अवरुद्ध कर।
अस्मिता का प्रश्न है,
आचरण न विरुद्ध कर।
भक्ति है गंगाजली,
शीघ्र अन्तस शुद्ध कर।
युग!न ये मुझ तक बढ़ा,
खींच अपने क्रुद्ध कर।
पुत्र हर राहुल बना
हर पिता को बुद्ध कर।