भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखें / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
तेरी ख़्वाबीदा आँखें
और आँखों में जगी रातें,
तेरी बातें तेरी बातों में
बिखरी हुई, बिसरी सी
खोई-खोई उम्मीद,
कि जैसे किसी जलते
हुए सहरा में बरसें
भीगी बरसातें,
आएँ याद फिर
तुझसे मुलाकातें।