भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँखें भरी-भरी / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
(आँऽें भरी-भरी / राजकिशोर सिंह से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रहती हैं निगाहें गड़ी-गड़ी
बिऽरी जुल्पफों पर ऽड़ी-ऽड़ी
हुई क्षण भर दूर नजर तो
आँऽें रहती हैं भरी-भरी

लेता हूँ देऽ जी भर उन्हें
हो जातीं मूछें कड़ी-कड़ी
मुऽड़े का है अजीब कमाल
होठ लाल आँऽें बड़ी-बड़ी

मन का हाल न पूछो यारो
सूऽी घास लगती हरी-हरी
मिलन की आस में रहती वो
मिलती मुझसे मगर डरी-डरी।