भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आंधी / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आंधी
(यथार्थ के आग्रह का प्रदर्शन)

जीवन की यथार्थता का
मुझे देख होेता है ज्ञान
डंडों से पत्तों को झाड़,
वृक्षों को झकझोर उखाड़,
मैं क्रोधित शेर सा दहाड़
हरता हरियाली के प्राण,
जिन्हें न ईश्वर का भी डर,
मुझे देख वे भी थर थर।
(आंधी कविता का अंश)