आओ, प्यारे चंदा आओ,
मेरी झोली में आ जाओ।
तुम्हें झूला झुलाऊँगी मैं,
हलवा तुम्हें खिलाऊँगी मैं। 
तुम बिन मेरा आँगन,
उजियारा है बहुत अधूरा। 
मन-आंगन को मेरे,
तुम आकर कर दो पूरा।
आओ, प्यारे चंदा आओ,
दीया-बाती तुम बन जाओ।
आओ, प्यारे चंदा आओ,
मेरी झोली में आ जाओ।
तुम्हें झूला झुलाऊँगी मैं,
हलवा तुम्हें खिलाऊँगी मैं। 
तुम बिन मेरा आँगन,
उजियारा है बहुत अधूरा। 
मन-आंगन को मेरे,
तुम आकर कर दो पूरा।
आओ, प्यारे चंदा आओ,
दीया-बाती तुम बन जाओ।