Last modified on 3 अगस्त 2020, at 22:15

आओ सीखें वार / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

घोड़े पर सवार देखो
आया रविवार।
ढोल बजाते देखो
आया सोमवार।
डफली बजाते देखो
आया मंगलवार।
सीटी बजाते देखो
आया बुधवार।
मुरली बजाते देखो
आया गुरुवार।
तालियाँ बजाते देखो
आया शुक्रवार।
नाचते गाते देखो
आया शनिवार।
खुशियाँ लुटाने देखो
आये सारे वार।