भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आकांक्षा / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
एक अतीत रक्त की भाँति
प्रवाहित रहता है मुझ में
एक भविष्य ने साँसों की तरह
बाँध रखा है मुझे
और मैं-घड़ी की सुई
भविष्य के अतीत में बदलने की
सूचना मात्र देता रह जाता हूँ।
क्या कभी नहीं हो सकता यह
कि एक पल के लिए ही सही
अतीत और भविष्य
मुझ में न मिल पायें
और तब मैं
मेरा सहारा लेने के लिए हाथ फैलाते
भयभीत ईश्वर
और मृत्यु को
शून्य में छटपटाते हूए
देख लूँ !
(1968)