भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आख़िरी मोड़ / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम
Kavita Kosh से
जब किसी मोड़ से गुज़रते ही
तुम टकरा जाते हो ख़ुद से
तब तुम्हें होता है अहसास
कि तुम पार कर आए हो
सारे ही मोड़ ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम
—
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Langston Hughes
Final Curve
When you turn the corner
And you run into yourself
Then you know that you have turned
All the corners that are left