भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आखिरी दिन / रोहित ठाकुर
Kavita Kosh से
आखिरी दिन
आखिरी दिन नहीं होता
जैसे किसी टहनी के आखिरी
छोर पर उगता है हरापन
दिन की आखिरी छोर पर
उगता है दूसरा दिन
आज व्यस्त है शहर
शहर की रोशनी जहाँ
खत्म हो जाती है
वहाँ जंगल शुरू होता है
आज व्यस्त है जंगल भी
किसी जंगली फूल का
नामकरण है आज
जंगल से रात को लौट कर
कल सुबह शहर के
जलसे में शामिल होना है
दिन की व्यस्तता ही
एक पुल है जो जोड़ती है
एक वर्ष को दूसरे वर्ष से