भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग में डूबा समंदर, नहीं तो फिर क्या है / मनु 'बे-तख़ल्लुस'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 

आग में डूबा समंदर, नहीं तो फिर क्या है,
ज़ीस्त आहों का बवंडर, नहीं तो फिर क्या है
 
तू भी खोया है सनम, माज़ी की रानाईयों में,
आँख में तेरी, वो मंज़र, नहीं तो फिर क्या है
 
मौत की हर अदा, तकलीफ़-ज़दा हो शायद
ज़िन्दगी भी गमे-महशर, नहीं तो फिर क्या है
 
आज आमादा है तू क्यूँ, इसे ढहाने पे
अब मेरा दिल तेरा मन्दिर, नहीं तो फिर क्या है
 
न उजाडो, के हजारों निगाहें रो देंगी,
शज़र, परिंदों का इक घर, नहीं तो फिर क्या है
 
हर शै अरजां है, उस आतिश-निगाह के आगे
हर अदा गोया इक शरर, नहीं तो फिर क्या है