भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज और कल के बीच / सुभाष काक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर छाया में मैं शकुन ढूँढता हूं।


समय का क्रम ऐसा था,

जैसे बाघ की तीव्र छलांग

या मृग की उन्मत्त दौड,

और अब इसके पंख

तितली की तरह थरथराते हैं।


मैं पल के आवरण में ही खो गया।

फिर भी मैंने नीले आकाश को देखा

और एक, उंचे नग्न पर्वत को

जिसके आगे गहरी दरार थी,

और दूसरी ओर हरित पथ

पीपल की कतारों से आंचलित

वक्रा नदी की ओर जाता हुआ।

इस पथ पर मैं दोनों दिशाओं

की ओर चला हूं।


यह पल मुझे दूर ले जाता हैः

मेरे पिता मेरी अवस्था के हैं।

अपने बालपन से मैं

अपने बच्चों को देखता हूं।


रास्ते ऊभरते हैं

और फिर मिट जाते हैं,

प्रतिछाया में ही हम सिमट जाते हैं,

भूख और तृष्णा से पीडित

हम छटपटातें हैं।


अपरिमित को एक में पाया

और एक को खण्डित देखा।

भयभीत,

मैंने धरती को कदमों से मापा।

विचित्रता कुछ दूर हुई।