Last modified on 23 अप्रैल 2011, at 19:00

आज बग़ावत सच कहना / विज्ञान व्रत

आज बग़ावत सच कहना
मेरी फ़ितरत सच कहना

कैसे बोले झूठ भला
जिसकी आदत सच कहना

आप बचे हैं कहने को
आप तो हज़रत सच कहना

गर उसको अल्फ़ाज़ मिलें
उसकी हसरत सच कहना

चुप रहना मर जाना है
और क़यामत सच कहना !